हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी
हावड़ा मैदान शक्ति दल द्वारा 30वाँ भारत माता पूजन का आयोजन 15 अगस्त 2025 को हावड़ा मैदान मेट्रो मेंटेनेंस बिल्डिंग के निकट टैक्सी स्टैंड पर किया जा रहा है।
इस शुभ अवसर पर आप सभी राष्ट्रभक्तों को सादर आमंत्रित किया जाता है।
आपकी गरिमामयी उपस्थिति एवं सहयोग की अपेक्षा सहित सादर निवेदन।
आवेदक:
हावड़ा मैदान शक्ति दल
न्यू सील लेन नागरिक वृंद
________________________
कार्यक्रम विवरण:
� प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक — पूजन
� सुबह 9:30 बजे — झंडा तोलन
� सुबह 10:00 बजे से — प्रतिभा प्रदर्शन
� सायं 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक — एक शाम शहीदों के नाम
गणमान्य व्यक्तियों व गुरुजनों की उपस्थिति में देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटिका की रंगारंग प्रस्तुति, युवाओं द्वारा शहीदों की स्मृति में
दिनांक 16 अगस्त 2025, सायं 4:00 बजे से
भारत माता की प्रतिमा का नगर भ्रमण एवं मंदिर प्रस्थान व प्रसाद वितरण �
You may also like the following events from Howrah Maidan Shaktidal: