समाचार क्यारी मीडिया समूह द्वारा पांचवें राष्ट्र गौरव अवार्ड सम्मान समारोह एवं मीडिया महाकुंभ का आयोजन दिनांक 11, 12, 13 अगस्त 2025 सोमवार ,मंगलवार, बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला, सेक्टर- 1 में आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें देश के 17 राज्यों से प्रबुद्ध जन व विदेशों में बसे भारतीय हिस्सा लेंगे।
श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, राजनीति, समाज सेवा, कला, साहित्य, पत्रकारिता के दिग्गज एक छत के नीचे एक मंच पर श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में योगदान पर करेंगे मंथन, बदल रहा है भारत विषय पर होगी चर्चा, दिग्गज होंगे राष्ट्रगौरव अवार्ड से सम्मानित। पंचकूला की पावन धरा पर समाचार क्यारी मीडिया समूह का यह पांचवा राष्ट्र गौरव अवॉर्ड समारोह भव्य ऐतिहासिक होने जा रहा है,,,,, 8398965100
c2FtYWNoYXJrYXlhcmkgfCBnbWFpbCAhIGNvbQ==