हिन्दवी कैंपस कविता—‘हिन्दवी’ का एक विशेष आयोजन है। इस आयोजन के माध्यम से देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के साथ-सहयोग से वहाँ के विद्यार्थियों को साहित्य-सृजन के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। अब तक देश के ग्यारह राज्यों के उन्नीस प्रतिष्ठित शिक्षण-संस्थानों में ‘हिन्दवी कैंपस कविता’ के सफल आयोजन किए जा चुके हैं। इस बार यह कार्यक्रम नए रंग-रूप में अखिल भारतीय स्वरूप ग्रहण कर रहा है और 'हिन्दवी' के वार्षिक आयोजन हिन्दवी उत्सव का एक प्रमुख आकर्षण है।