🙏*हरे कृष्ण*🙏
*खाटू श्यामजी गीता सेमिनार*
*5-6-7 सितंबर 2025* ( शुक्र , शनि, रवि ) तीनो दिन राजकीय अवकाश
*120 seats only*
भगवान श्रीकृष्ण की असीम अनुकंपा से दिनांक 5-7 सितंबर 2025 (शुक्र शनि,रवि,) को 3 दिवसीय गीता सेमिनार का आयोजन, गीता परिचय अभियान के तत्वाधान में खाटू श्याम जी के प्राकट्य स्थल में किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय सेमिनार में परम श्रद्धेय वीतराग सन्त गीता मर्मज्ञ स्वामी श्री रामसुखदास जी महाराज द्वारा रचित साधक संजीवनी* के आश्रय से मनुष्य जीवन के कल्याण हेतु गीता के गूढ रहस्यों पर सरल भाषा में भाव रूप से चर्चा होगी।
भगवान की स्वयं की पवित्र वाणी श्रीमद भगवद्गीता वर्तमान परिप्रेक्ष्य में और व्यावहारिक जीवन में बहुत ही उपयोगी है। वास्तव मे गीता हमे जीवन जीने एवं स्वयं के कल्याण करने की कला सिखाती है।
*इस सेमिनार में कोई भी गीता प्रेमी भाग ले सकता है*
तिथि: 5-6-7 सितंबर 2025 (शुक्रवार शनिवार, रविवार )
*सेमिनार आयोजन स्थल :
कर्णावटी भवन खाटू श्यामजी
इस सेमिनार में मर्मज्ञ और अनुभवी आचार्यों द्वारा सम्पूर्ण गीता को सार रूप में Power Point presentation के माध्यम से सरल भाषा में समझाया जायेगा ।
*सहयोग राशि 😗
- 4500/- प्रति व्यस्क (डबल बेड रूम)
Check in : 5th Sept
Check out : 7th Sept 10 AM
* 1800/- प्रति बालक (आयु 5-12 वर्ष) माता/पिता/संरक्षक के साथ एक्स्ट्रा गद्दे की व्यवस्था । शेष व्यवस्था उपरोक्तानुसार।
-उपरोक्त राशि में 2 रात्रि एव 3 दिन का आवास, सुबह की चाय, सुबह का नाश्ता, 11 बजे व दोपहर 4 बजे चाय, दोपहर व रात्रि भोजन प्रसादी सम्मलित है ।
*सभी साधकों को सेमिनार किट जिसमें गीता जीवन संगीत (गीता की सरल व्याख्या) पुस्तक एवं लेखन सामग्री भी दी जाएगी ।*
सहयोग राशि जमा करने के लिए अकाउंट विवरण :
1. Name : Ramesh chandra Agrawal
A/c no : 7504000100038738
IFSC : PUNB0750400
Bank: PNB, new atish market jaipur
PayTM/Phonepe:
UPI ID : 9929990225@ptaxis
*यदि कोई साधक किसी अपरिहार्य कारण से रजिस्ट्रेशन केन्सिल करवाते है तो निम्न प्रकार कटौती की जायेगी 😗
- 15 अगस्त तक : कोई कटौती नहीं
- 15 -31 अगस्त के दौरान : 1500/- प्रति साधक
- 31 August के बाद कोई रिफंड नहीं
🙏💐हरे कृष्ण 💐🙏
संपर्क सूत्र :
आरसी अग्रवाल 9929990225
उषा अग्रवाल 9414637004
-----**-----**-----
श्री संतोष गुप्ता जी :*9414321681*
श्री महावीर बंसल जी : *7726851990*
-----**-----**-----
खाटू श्यामजी गीता सेमिनार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/CNW10uvhCC04ef2U55yXLL
🙏*हरे कृष्ण*🙏