#खुश_खबरी_खुश_खबरी_खुश_खबरी
#उर्स_मुबारक ¹{#वार्षिक_सालाना_मेला}
आप सभी को यह जानकर बड़ा ही हर्ष{खुशी} होगी कि #हज़रत_गट्टे_वाले_बाबा_गुलाब_शाह
र.अ.का सालाना #मेला_उर्स इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा।
बाबा के मेले की विधिवत शुरुआत 11 जुलाई 2025 शुक्रवार(जुम्मा) को उर्स के परचम खुशाई झंडे की रस्म अदायगी के साथ शुरू होगा। जो कि तीन दिन तक चलेगा इसी क्रम में बाबा के आंगन में रात मिलादे पाक (पाठ) होंगे। दूसरे दिन 12 जुलाई शनिवार को रात भर कव्वालियों व भजनों की प्रस्तुति शहर के जानें माने कव्वाल वे भजन गायक कलाकारों द्वारा दी जाएगी ।इस अवसर पर बाबा को फूलों की झांकी सजाई जाएगी व रंगीन लाइटों से बाबा के आंगन को सजाया जायेगा। देश प्रदेश के दूर दराज से आए साधु संत पीर फकीरों व श्रद्धालुओ के लिए विशेष इंतजाम किया जायेगा। 13 जुलाई रविवार को बाबा को जुलूस के साथ सभी जायरीन(भक्तगणों) की ओर से चादर चढ़ाई जायेगी उसके बाद दुआ होगी।अंत में बाबा को कव्वालों द्वारा रंग पढ़ा जायेगा उसके बाद कुल के छींटों के साथ उर्स समापन का आगाज किया जायेगा।बाबा जी को तबरुख पर फातिहा (प्रसादी पर भोग विलास)लगने के बाद बाबा के आए हुए सभी चाहने वालों को पंगत प्रसादी (लंगर तकसीम)वितरण किया जायेगा।
बाबा के चाहने वालों से दिली इल्तेजा है कि वह समय पर पधार कर बाबा के होने वाले तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाएं एवं बाबा का आशीर्वाद ले अपनी सभी मनोकामनाओं को पूरा करने का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर अपनी जायज तमन्नाओ को पूरा करने के लिए बाबा के उत्सव में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये। आप लोगों का सहयोग ही बाबा के आयोजन को सफल बनाता है। तीन दिवसीय प्रोग्राम में आप अपनी उपस्थिति को कभी भी दर्ज करवा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आप बाबा जी के इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
बाबा का विशेष सेवादार
सज्जादा वसीम रजा पत्रकार S/O
बाबा बी.एम.शाह गद्दीनशीन हजरत गट्टे वाले बाबा टोंक रोड टोंक फाटक पुलिया जयपुर राजस्थान पिन.302018
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 98292 93786
91500 93786
78448 93786
82905 13786
96100 04777
उर्स(मेले) में अपनी सहयोग राशि लंगर (प्रसादी)में अपने योगदान हेतु आप
98292_93786 पर phonepay googlpay paytm इस नंबर पर कर सकते हे।
बाबा के व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए भी आप इसी नंबर का उपयोग कर सकते हैं।