आदरणीय अभिभावकगण,
दिनांक 30 दिसंबर को मार्क कॉर्नर स्कूल में
पीटीएम, रसोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेरेंट्स स्पोर्ट्स मीट, पेरेंट्स गोल्ड गेम्स एवं साइंस एग्ज़िबिशन का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह अवसर आपके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, उनकी रचनात्मक गतिविधियों,
तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक कलाओं को नज़दीक से देखने का है।
साथ ही, पेरेंट्स गोल्डन गेम्स के माध्यम से अभिभावकों के लिए भी उत्साह और आनंद से भरे पल होंगे।
आपकी उपस्थिति बच्चों के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी।
अतः इस विशेष आयोजन में आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य एवं सादर आमंत्रित है।
कार्यक्रम का समय :
🕘 पीटीएम : सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक
🧪🎭 साइंस एग्ज़िबिशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम : 11:00 से 2:00 बजे तक
🏅 पेरेंट्स गोल्डन गेम्स : 12:00 से 1:30 बजे तक
🏆 पुरस्कार वितरण : 2:00 से 2:30 बजे तक
मार्क कॉर्नर स्कूल
आपका हार्दिक अभिनंदन करता है।
✨ आइए, बच्चों की प्रतिभा और अभिभावकों की सहभागिता का उत्सव साथ-साथ मनाएँ! ✨
सादर धन्यवाद,
प्राचार्या