#रसोईघरसबसेबड़ाऔषधालय
अचानक समस्या आने पर जब कोई रास्ता न हो तो रसोईघर ही काफी है।
#घर में है घरेलू दवाघर।
ये 7 चीजें तो रसोईघर में होनी आवश्यक हैं--
#सात चीजें ----
(1)--#हल्दी
(2)--#सौंठ
(3)--#दालचीनी
(4)--#लोंग
(5)--#सौंफ
(6)--#अजवाइन
(7)--#काली मिर्च
बीमारियों का इलाज--
(1)--#खांसी के लिए--
हल्दी,सौंठ, दालचीनी, लोंग व काली मिर्च का पाउडर गुड़ से या काढ़ा बनाकर लें।
(2)--#बुखार के लिए--
हल्दी,सौंठ, दालचीनी, लोंग व काली मिर्च का काढ़ा बनाकर लें।
(3)--#जुखाम सर्दी के लिए--
हल्दी, सौंठ, दालचीनी, लोंग व काली मिर्च का काढ़ा बनाकर लें।
(4)--#गैस बन रही हो--
अजवाइन,सौंफ व सौंठ का पाउडर सोडा मिलाकर लें।
(5)--#उल्टी के लिए--
अजवाइन व सौंफ को उबालकर निम्बू डालकर लें।
(6)--#दस्त के लिए--
सौंफ व सौंठ को खांड से लें।
(7)--#पेट दर्द के लिए--
अजवाइन काली मिर्च व सौंफ को काला नमक से लें।
(8)--#कमर व जोड़ो में दर्द के लिए--
अजवाइन व सौंठ को मिलाकर तेल में गर्म करके मालिश करें।
अजवाइन व सौंठ को काढ़ा बनाकर पीये।
(9)--#चक्कर आना--
सौंफ व लोंग को काढ़ा बनाकर खांड से लें।
(10)--#मूत्र रुक जाए--
सौंफ व मिश्री का काढ़ा लें।
(11)--#सूजन के लिए--
सौंठ व गुड़ का काढ़ा लें।
हल्दी व सरसों को गर्म करके लेप करें।
(12)--#गले व छाती में भारीपन--
हल्दी ,काली मिर्च व सेंधा नमक के पानी के गरारे करें एव पीये।
सौंठ व गुड़ चूसें।
(13)--#उच्च रक्तचाप के लिए--
सौंठ, दालचीनी व काली मिर्च का काढ़ा दिन में 3 बार लें।
(14)--#दांत दर्द के लिए--
लोंग का कुल्ला करें एव पेस्ट लगाए।
(15)--#अचानक शुगर बहुत बढ़ जाये--
लोंग ,कालीमिर्च, हल्दी व सौंठ काढ़ा बनाकर प्रत्येक 1 घण्टे में लें।
(16)--#कोई कीड़ा काट ले--
हल्दी+काली मिर्च का पेस्ट लगाएं।
समस्या के अनुसार इनका प्रयोग जल्दी-जल्दी भी किया जाता है।