शहीद वीरेंद्र स्मारक भवन समालखा में शहीद वीरेंद्र स्मारक समिति एवं ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा (10-13 जून 2025) चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । कैंप की शुरुआत चेतना गीतों से हुई। जिसमें ग्रामीण व कस्बे के बच्चों को गायन, वादन, अभिनय, क्ले मोल्डिंग की विधा सिखाई जा रही है l इसके साथ ही बच्चों को यह भी सिखाया जा रहा है की किस प्रकार से वैज्ञानिक विधि को चमत्कारों की संज्ञा दी जाती है तथा कुछ रसायनों के मिश्रण से आग जला कर भोले भाले लोगों के साथ ठगी की जाती है । कैंप में उपस्थित प्रतिभागियों को तीन ग्रुपों में विभाजित कर विभिन्न हुनर सिखाएं जा रहे हैं । क्ले मॉडलिंग के रिसोर्स पर्सन स्टीफन मैथ्यू व रामनिवास द्वारा मिट्टी को विभिन्न रूपों में ढ़लवा कर बच्चों के मोटर स्किल के हुनर को निखारा जा रहा है , वहीं दूसरे ग्रुप में चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या को बच्चों को सीखाने के लिए रिसोर्स पर्सन की भूमिका मोमीन व वीरसिंह निभा रहे हैं, उन्होंने बच्चों को बताया कि चमत्कार तीन चीजों से किए जाते हैं , जिसमें " हाथों की सफाई , विशेष रसायन तथा विशेष यंत्रों की आवश्यकता होती है । तीसरे ग्रुप में अभिनय सीखाने के लिए "सप्तरंग संस्था " रोहतक से आए रिसोर्स पर्सन अविनाश सैनी प्रसिद्ध रंगकर्मी व लेखक ,अभिनय की कला बच्चों को सिखा रहे हैं।इस कैंप में हथवाला,पावटी, किवाना ,राक्सेड़ा, करहंस ,बुढनपुर , गांधी कॉलोनी समालखा , पावटी सहित विभिन्न गांवो से 40 किशोर , बच्चों की हिस्सेदारी रही है। जिसमें विनय , प्रियांशी,अंशु , मुस्कान,खुशी , नीकिता,पूर्वी,आर्यन, सतेन्द्र , सविता,ख्वाहिश ,दीक्षा रितु , दीपशिखा , तमन्ना, तनीषा , गुलाब ,सतीश चौहान , प्रवीण , डॉक्टर शीशपाल ,वेदपाल शामिल रहे