*13/09/2025*
"अन्नपूर्णे सदापूर्णे शंकरप्राणवल्लभे। ज्ञानवैराग्यसिद्ध्यर्थं भिक्षां देहि च पार्वति।।"
अन्नपूर्णा भोजन दिवस
(प्रत्येक शनिवार)
आज के अन्नपूर्णा भोजन दिवस के प्रायोजक थे "टीम समर्पण" के* *सभी वीरांगनायें व कर्मवीर जो अपने भाई सार्थक ( पुत्र-श्री सुवीर कुमार) के जन्मदिन (11.09.2025) के उपलक्ष्य में प्रायोजक बने थे...
हर बार की तरह इस बार भी कर्मवीर दुर्गेशजी व नीतीश कसेरा जी ने स्वादिष्ट आलू व न्यूट्रिला की सब्जी तथा शानदार खीर बनाई.
समर्पण कार्यालय में वीरांगनाओ ने भीषण गर्मी के बावजूद पूड़ी बनाई ,इनमें वीरांगना सपना कुमारी जी ,पूजा कुमारी जी,सुधा कुमारी जी,स्वेता कुमारी जी ,सलोनी गुप्ता जी,कोमल कुमारी जी सलोनी कुमारी जी,जूही कुमारी जी,पायल कुमारी जी व शिखा वर्मा जी आदि ने अपना सर्वोत्तम योगदान दिया..
उपरोक्त सभी वीरांगनाओ ने कार्यालय के बाहर स्टॉल लगाकर लगभग 165 असहाय, मज़बूर, जरूरतमंद लोगो को पूड़ी खीर व सब्जी को सम्मान के साथ बैठाकर शीतल जल के साथ परोसा..
समर्पण "रसोई" के अंतर्गत रात्रि में 7.30 बजे कर्मवीर नितेश जी ,पवन सोनी जी,अमन सोनी जी,धीरज यदुवंशी जी हर्ष जयसवाल जी,रंजन यादव जी,शुभम श्रीवास्तव जी संरक्षक श्री सुवीर कुमार जी के नेतृत्व में पहले वनवासी कल्याण आश्रम पहुंच कर वहाँ के बच्चों को खीर पूड़ी व सब्जी खिलाया फिर बगहा रेलवे कैम्पस पहुंचे..स्टॉल लगाकर लगभग 145 असहाय,मज़बूर,जरूरतमंद,
राहगीर,टेम्पु चालको ने पूड़ी सब्जी व खीर को प्रेम से भरपेट खाना खिलाया...
आज के अन्नपूर्णा भोजन दिवस पर समर्पण के सभी कर्मवीरों तथा वीरांगनाओ को जरूरतमन्दो के प्रति सहृदयता के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ,व साधुवाद ..
समर्पण ट्रस्ट बगहा
70/2025