क से कविता - हैदराबाद (साल का समापन शैलेन्द्र के गीतों के साथ)
साथियों 2025 के अंतिम महीने के 'क से कविता- हैदराबाद' के कार्यक्रम में हम और आप प्रसिद्ध गीतकार शैलेन्द्र की कविताओं और गीतों को गुनगुनाते, पढ़ते हुए इस वर्ष को अलविदा कहेंगे। कार्यक्रम में हम शैलेन्द्र की जीवनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य भी आप सभी के साथ साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति से हमें प्रसन्नता होगी।
आपको बस इतना करना है कि शैलेन्द्र की कोई कविता या गीत चुनें, जो आपकी प्रिय हो, और इस फॉर्म में उसे भर दें। कार्यक्रम के दिन आपसे हम आपकी प्रिय कविता/गीत सुनेंगे। यदि आपको कविता या गीत चुनने में कोई सहयोग चाहिए तो बेझिझक हमसे संपर्क करें। हमें आपकी प्रतीक्षा रहेगी।