आमंत्रण
॥ श्री सद्गुरवे नमः ॥
19 वाँ वार्षिक अधिवेशन व संत दर्शन मेला
त्रि-दिवसीय सत्संग समारोह-2026
कबीर आश्रम, कबीर नगर, वार्ड क्र. 58 उरला, दुर्ग (छ.ग.)
दिनांक : 1, 2 एवं 3 जनवरी 2026
सद्गुरु कबीर साहेब जी धर्म क्षेत्र के वैज्ञानिक एवं स्वतंत्र चेता युग दृष्टा थे। उनकी वाणियों में मानव धर्म समानता एवं अध्यात्म का सार समाया हैं । उनके ज्ञान सारे मत पंथों से परे सार्वजनिक और सार्वभौमिक है । सद्गुरु कबीर की अकाट्य वाणी समाज के सभी वर्ग, संप्रदाय, धर्म एवं मजहब को एक सूत्र में पिरोती है।
सद्गुरु श्री कबीर साहेब जी के मानवतावादी शाश्वत सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कबीर वाणी के प्रखर शिल्पी सरल त्याग मूर्ति, परम पूज्य संत श्री धर्मेन्द्र साहेब जी एवं श्रदेय संत श्री गुरु भूषण साहेब अपनी संत मंडली के साथ प्रयागराज, (उ.प्र.) से पधार रहे हैं। अतः निवेदन है कि सत्संग समारोह में सपरिवार व अपने ईष्ट मित्रों सहित पधारकर सद्गुरु कबीर की अमर वाणी-बीजक से प्रेरणा प्राप्त कर परिवार समाज, व राष्ट के निर्माण में सहभागी बनें व पुण्य अर्जन कर आत्मकल्याण करें। कार्यक्रम विवरण
बीजक पाठ / भजन एवं प्रवचन
दिनांक : 01, गुरुवार- 02, शुक्रवार जनवरी 2026, सुबह 10.00 से दोपहर 1 बजे तक व शाम 03.00 से 5.30 बजे तक
भजन प्रवचन कबीर विचार गोष्ठी, गुरु पूजा आरती एवं समापन
दिनांक : 03/01/206 शनिवार, सुबह 10.00 से दोपहर 1 बजे तक व शाम 03.00 से 5.30 बजे तक (प्रतिदिन भोजन अवकाश 01.00 बजे से दोप. 02.30 बजे तक)
प्रतिदिन - प्रातः 6 से 8 बजे तक योग ध्यान साधना शिविर
आयोजक:
अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी व
सदस्यगण एवं सद्गुरु
श्री कबीर आश्रम एवं
समस्त वार्डवासी, उरला, दुर्ग (छ.ग.)
योगाचार्य भास्कर साहू द्वारा
मेरे अस्वस्थ होने के कारण आप तक पहुँचने में असमर्थ हूँ अतः इस पाम्पलेट को ही मेरा आगमन समझे इस पर आप अपना सेवा सहयोग भेज सकते है साहेब बंदगी साहब
संस्थापक:
पूर्णेन्द्र दास
9303208157
8817384507
सम्पर्क सूत्र : 9131391749, 9407941456, 7987851631, 9329215332
नोट - चंडी मंदिर से उत्तर में 3 कि.मी. कि दूरी व बाईपास टोल प्लाजा से पश्चिम में 2 कि.मी. कि दूरी पर एवं रेल्वे स्टेशन से पश्चिम में 3 कि.मी. कि दूरी पर, ग्राम उरला है। टीप - माह के प्रथम रविवार को मासिक सत्संग कार्यक्रम रहता है।
समय : दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक