*ऐसे भी मना सकते हो आप ईद ए मिलादुन्नबी*
पुणे :- जब पूरे शहर में जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी की जोरदार तैयारियां चल रही थी, कही पर रंग बिरंगे झंडे लगाये जा रहे थे तो कही लाइट और डी जे के लिए गाड़ियों पर साउंड लगाये जा रहे थे उसी वक़्त शहर के एक अस्पताल में हर साल के अपने रिवायतों के मुताबिक *हेल्प दी निडी फाउंडेशन* मरीजो के इयादत कर रही थी . बरोज पीर ०८ सितंबर २०२५ को फॉउंडशन के ज़ानिब से रास्ता पेठ के ताराचंद हॉस्पिटल में मरीजो के लिए फ्रूट, बिसकिट्स और केक तकसीम का प्रोग्राम रखा गया था.
प्रोग्राम का आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रफ़ीक़ तंबोली और सीनियर उपाध्यक्ष हाजी शरफुद्दीनभाई शेख (पाट्सवाले) ने किया.
प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए वरिष्ठ सल्लागार आतिक शेख, उपाध्यक्ष हाजी सरफराज तंबोली, जनरल सेक्रेटरी राजुभाई तंबोली, कार्याध्यक्ष गौस खान , उप कार्याध्यक्ष मोहसिन शेख, अहमद शेख, हाजी अल्ताफ तंबोली और मेम्बरान ने तआवुन के साथ साथ मेहनत की.
ताराचंद हॉस्पिटल के सभी वार्ड के तकरीबन 120 से 150 पेशेंट के साथ साथ स्टाफ को फ्रूट तकसीम किया गया मरीजो से हाल पूछ कर फॉउंडशन के सभी मेम्बरों ने हुज़ूर की एक सुन्नत जिंदा की.
याद रहे कि फॉउंडशन पिछले 4-5 सालों से रबीउल अव्वल के महीने में इस तरह के फलाई प्रोग्राम मुन्नाकिद करती चली आ रही है और दीगर फाउंडेशन और दीगर तंज़ीमो के सामने मिसाल पेश कर रही है.