धर्म की जय हो । अधर्म का नाश हो ।।
।। श्री सीतारामभ्यां नमः ।। रामाय राम भप्राय राम चन्द्राय वेधसे । रघुनाथाय नाथाय सीताया पत्ये नमः ।।
प्राणियों में सदभावना हो। विश्व का कल्याण हो ।।
श्री श्री 108 श्री मारूति नन्दन प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीराम चरित मानस ज्ञान महायज्ञ
यज्ञावधि : दिनांक 02.03.2025 से 10.03.2025 तक (नवदिवसीय) यज्ञ स्थल - ग्राम : धरचांची, पो.: चित्तरडीह, थाना : जमुआ, जिला : गिरिडीह (झारखण्ड)
अतः आप सभी धर्मानुरागियों से आग्रह है कि इस महायज्ञ को तन-मन-धन देकर यज्ञ का सफल बनावें ।
卐
ॐ
कथावाचक
श्री, ओम प्रकाश कश्यप दशाश्वमेघघाट, वाराणसी
आचार्य :
श्री कृष्णानन्द शास्त्री लताकी, जमुआ, गिरिडीह ।
कथावाचक श्री छवीराम दास रामायणी (अयोध्या)
कथावाचिका पडित श्रीमती जानकी शरण शास्त्री बाबाधाम (देवघर)
उपाचार्य : श्री महेश्वर पाण्डेय (वाराणसी)
मानस व्यास श्री पंकज पाठक (वाराणसी)
ॐ
वैदिक : श्री उदितानारायण शास्त्री एवं श्री विवेक कु. गौड, (वाराणसी, उ.प्र.)
तुलसी पक्षी के पिये, घटे न सरिता नीर। दान दिये धन ना घटे, जो सहाय रघुवीर ।।
कथावाचिका श्रीमती देवी ज्योति शास्त्री जी बाबाधाम (देवघर)
कयावाचक :
श्री रामानन्द शास्त्री
निवेदक : बजरंग युवा समिति धरचांची ग्राम : धरचांची, पो: चित्तरडीह थाना : जमुआ, जिला : गिरिडीह (झारखण्ड)