नमस्ते जी,
महर्षि दयानन्द सरस्वती की उत्तराधिकारिणी परोपकारिणा सभा द्वारा *ऋषि उद्यान, अजमेर में दिनांक 1-7 सितम्बर तक योग-ध्यान शिविर आयोजित होगा*
जिसमें वैदिक विद्वान / संन्यासियों द्वारा साधकों को ध्यान की क्रियाएँ, प्रयोगात्मक अभ्यास, दैनिक जीवन की मानसिक समस्याओं का समाधान किया जायेगा। आपका जीवन सुखमय बने, इसके लिये आपका इस शिविर में अवश्य पधारें।
*शिविर के लाभ*
आत्मनियन्त्रण
तनाव से मुक्ति
अध्यात्म में रुचि
विचारों में संतुलन
मन की एकाग्रता
शंकाओं का समाधान
*शिविर के नियम*
मौन आदि का पालन
दिनचर्या का पालन
कक्षाओं में नियमितता
सात्त्विक वेशभूषा
फोन आदि का प्रयोग नहीं
दिनांक 31 अगस्त को सायंकाल शिविर के विषय में अनिवार्य सूचनाएँ एवं दिशानिर्देश दिए जायेंगे, अतः आप 31 अगस्त को सायंकाल तक ऋषि उद्यान, अजमेर पहुंच जायें। शिविर का समापन 7 सितम्बर दोपहर 1 बजे तक हो जायेगा। अतः उसके बाद आप प्रस्थान कर सकते हैं।
यह आवासीय शिविर है। दूरभाष आदि किसी भी प्रकार के संचार साधनों के प्रयोग के अनुमति नहीं है। अतः आप अपना आने-जाने का आरक्षण आदि पहले ही करा लें। अपने दैनिक प्रयोग का समान (ब्रश, पेस्ट आदि) साथ लाएँ। रहने की व्यवस्था के साथ बिस्तर, चादर, तकिया, भोजन के पात्र आदि आपको शिविर में ही मिलेंगे।
*कृपया नीचे दिये फोन नम्बर पर सम्पर्क करके अपना स्थान पहले ही बुक करा लें- 9460421183, 9413356728*
शिविर शुल्क प्रति शिविरार्थी रु 2, 000/-
*आवास व्यवस्था*
सामूहिक = निशुल्क
अलग कक्ष (2 बैड) = 2,000/-
अलग कक्ष AC (2 बैड) = 4,000/-
आवास का शुल्क शिविर शुल्क के अतिरिक्त है।