*भाकपा-माले के संस्थापक सह प्रथम महासचिव काॅमरेड चारू मजुमदार की शहादत दिवस पर संकल्प सभा आयोजित—लोकतंत्र बचाने के लिए भाकपा-माले को मजबूत करने का आह्वान*
*औराई:28 जुलाई 2025*
आज औराई विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर गांव में भाकपा-माले के संस्थापक सह प्रथम महासचिव काॅ. चारू मजुमदार की शहादत दिवस के अवसर पर एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने काॅ. चारू मजुमदार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके क्रांतिकारी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य व आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष काॅ. आफ़ताब आलम ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार देश और बिहार में लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। यह फासीवादी गठजोड़ दलित, महादलित, अल्पसंख्यक और वंचित तबकों को दबाकर एक कार्पोरेटपरस्त गुलामी का रास्ता बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में काॅ. चारू मजुमदार के दिखाए जन-क्रांति के रास्ते पर चलना और भाकपा-माले को मजबूत करना समय की सबसे बड़ी जरुरत है।
संकल्प सभा में गायत्री देवी, गीता देवी, अनिता देवी, अंतिमा देवी, फूलो देवी, नन्हकी देवी, मुकेश साहनी, ब्रज किशोर सहनी एवं प्रमुख राम ने भी सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले की नीतियों पर विश्वास जताया और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
सभा में मौजूद लोगों ने एक स्वर में नीतीश-मोदी सरकार को शिकस्त देने और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए भाकपा-माले के बैनर तले संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।
*भाकपा-माले, औराई विधानसभा*