Event

Kissa Square Celebrating Monsoon Poetry Music Books

हमारी लिखी कविताएं मौसम की पहली बारिश की तरह ही तो उतरती हैं जेहन में और पूरे मन के आंगन को भींगा कर रख देती हैं तो उन्हीं कविताओं और बारिश के मौसम को साथ साथ सेलिब्रेट करने के लिए हम लेकर आ रहे हैं "किस्सा sqaure" नोएडा का पांचवां संस्करण ।

तो आइए मिलते हैं इस खूबसूरत कार्यक्रम में जहां इस बार सिर्फ कविताएं ही नहीं होंगी इस बार चर्चा होगी कुछ खूबसूरत किताबों पर और कुछ क्विज भी होगा और तोहफे में मिल सकती हैं कुछ सुंदर किताबें आपको ।

दिनांक : 26 जुलाई शनिवार

स्थान : the decent studio sector 122 noida

समय : 2 बजे (कार्यक्रम ठीक दो बजे शुरू होगा तो प्लीज समय का ध्यान रखिएगा )

तो देर किस बात की जल्दी से रजिस्टर कर लीजिए ऑल इवेंट्स पर लिंक आपको बायो में मिल जाएगा ♥️

साहित्य कविताओं और द सोल टॉक से आपका प्रेम यूं ही बना रहे 🌸🌼

अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सप्प करे : 9779890246


Share with someone you care for!

Best of Noida Events in Your Inbox