Event

खेड़ा जग

Advertisement

🚩नगर खेड़े की जय🚩
-------------
गाँव घीड़ मे हर साल की तरह नगर खेड़े की जग 31अगस्त 2025 दिन रविवार को होने जा रही है। सभी ग्रामवासियों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि गाँव की सुख-शान्ति व समृद्धि के लिए नगर खेड़े की जग पर गाँव के लोगों के आध्यात्मिक विकास के लिए नगर खेड़े पर वैदिक मंत्रोच्चारण विधि से पांच ब्राह्मणों द्वारा 27 अगस्त से 30 अगस्त तक दिन मे नगर खेड़े के पाठ करवाये जाएगें और शाम को शिव मंदिर हाल में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा।फिर शनिवार 30 अगस्त को नगर खेड़े पर एक दिन के लिए अखंड रामायण पाठ होगा।नगर खेड़े पर पाठ सम्पन्न होने के बाद 31 अगस्त 2025 दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे पांच ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन किया जाएगा। हवन के समय सभी ग्रामवासियों द्वारा यज्ञ में आहुति दी जाएगी। ताकि बुरी शक्तियों के प्रकोप को कम किया जा सके और गाँव में सुख-शांति बनी रहे। आप सभी ग्रामवासियों से हाथ जोड़कर अपील है कि सुख-शांति को बनाए रखने के लिए सभी ग्रामवासी तहेदिल से सहयोग करे और हवन के समय ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर यज्ञ को कामयाब बनाए। ये शुभ कार्य आपकी सुख-समृद्धि के लिए ही कराया जा रहा है। हवन-यज्ञ सम्पन्न होने के बाद गाँव के चारों तरफ नगर खेड़े की नाल दी जाएगी और भण्डारे का आयोजन पुरानी अनाज मंडी घीड़ में किया जाएगा। सभी ग्रामवासी व आस-पास के ग्रामवासी प्रसाद ग्रहण करने के लिए भण्डारें में जरूर पहुंचे।
नगर खेड़ा समिति घीड़ ग्रामवासियों की सेवा व सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।
निवेदक:- नगर खेड़ा समिति घीड़
सहयोगी:-समस्त ग्रामवासी
🚩नगर खेड़े महाराज की जय🚩
साझॉ मंच घीड़



Advertisement
Share with someone you care for!

Best of Karnal Events in Your Inbox