#DPS, Siliguri #Alumni meet#memories# loughter# fun
Advertisement
शनिवार 10/5/2025 दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिलीगुडी, 21 वर्षों तक मेरी कर्मस्थली में पूर्व छात्र -छात्राओं से मिलन समारोह, मुझे क्या वहाँ उपस्थित सभी लोगों को 20-22 वर्ष पीछे ले गया। बच्चों ने अपनी शरारते , हमारा डाँटना -डपटना याद किया और खुलकर मस्ती की । एक बच्चे की मम्मा अंशिका गोयल का खुले दिल से ठहाके लगाकर हँसना उसे फिर से बचपन में ले गया था। स्कूल की नई इमारत के बदले रूप को देखकर उन्हें अपनी स्मृतियाँ ढूँढने में थोड़ी परेशानी तो हुई पर हर क्लास रूम में जाकर, हर कोने में छुपी यादों को उन्होंने ढूँढ निकाला। दिल्ली से परीधि गुप्ता, बैंगलोर से और भारत के अलग - अलग हिस्सों से आए बच्चों के साथ पाँच घंटे पलक झपकते कैसे बीत गए पता ही ना चला। एक संवेदनशील शिक्षिका होना, विद्यार्थियों के साथ मातृत्वपूर्ण व्यवहार करना और शिक्षा के अतिरिक्त गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना उनके दिल में जगह बनाने में सहायक होता है वो ज्ञात हुआ और वही "जीवन भर की पूँजी" का अहसास करा गया। धन्यवाद दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिलीगुड़ी ( कमलेश मैडम,शरद अग्रवाल सर , अनीशा मैडम, सुकान्ता घोष सर, अमलान सर और सभी , इस स्वर्णिम अवसर की स्वर्णिम स्मृतियों का खज़ाना देने के लिए।
आभार । भविष्य में भी ये अवसर आते रहेंगे इसके लिए आशन्वित हूं।
आभार ।
आभार । भविष्य में भी ये अवसर आते रहेंगे इसके लिए आशन्वित हूं।
आभार ।
Advertisement