Event

पी-यच.डी.

Advertisement

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर शिक्षाशास्त्र में शोध प्रबंध जमा मुख्य परीक्षा का आयोजन.
आज 10/05/2025 को दोपहर 10:00 बजे से शिक्षाशास्त्र विभाग के शोध छात्र मनोज कुमार गुप्ता का शोध प्रबंध जमा मुख्य मौखिकी परीक्षा का आयोजन किया गया। उनके शोध प्रबंध का शीर्षक "स्नातक स्तर के वाणिज्य संवर्ग के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, व्यावसायिक अभिरुचि एवं समायोजन के सम्बन्ध में अध्ययन" है। इनका शोध कार्य शोध पर्यवेक्षिका प्रो. शोभा गौड़ के निर्देशन में पूर्ण हुआ है। बाह्य विशेषज्ञ के रूप में प्रो. एम. पारीख राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर। इनका शोध प्रबंध जमा मुख्य मौखिकी की परीक्षा की प्रो. राजेश कुमार सिंह (अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता) शिक्षा संकाय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुई।

शोध प्रबंध जमा मुख्य मौखिकी परीक्षा में प्रो. सुषमा पाण्डेय, प्रो. उदय सिंह, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ. अनुपम सिंह, श्रीमती ज्योतिबाला, डॉ.अर्जुन सोनकर उपस्थित रहें।
शोध प्रबंध मुख्य मौखिकी की परीक्षा में विभाग के शोध छात्र चंदन कुमार दुबे, नित्या, नीतू, अनिल मद्धेशिया, प्रदुमन कुमार गुप्ता, विनय पाण्डेय, सुमन पासवान
देवेंद्र प्रताप सिंह, नंदिता, पियूष आदि उपस्थित रहें।



Advertisement
Share with someone you care for!

Best of Lucknow Events in Your Inbox